थाना प्रभारी के कार्यशैली पर उठाया सवाल

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उतरे प्रदीप यादव के पक्ष में... थानेदार व विधायक प्रदीप यादव के मामले पर बोले फुरकान अंसारी गोड्डा : पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने विधायक प्रदीप यादव एवं थानेदार प्रकरण पर बयान दिया है. श्री अंसारी ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:51 AM

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उतरे प्रदीप यादव के पक्ष में

थानेदार व विधायक प्रदीप यादव के मामले पर बोले फुरकान अंसारी
गोड्डा : पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने विधायक प्रदीप यादव एवं थानेदार प्रकरण पर बयान दिया है. श्री अंसारी ने कहा कि इस मामले में डीजीपी एवं एसपी सहित विधानसभा अध्यक्ष से बात किया है.
उन्होंने कहा कि एसपी से बात कर बताया कि पुलिस को स्वयं ठीक होने की जरूरत है. अगर पुलिस ठीक रहेगी तो पूरा सिस्टम खुद ठीक हो जायेगा. नगर थानेदार जिस तरह से कानून को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. यह प्रकरण से पता चलता है कि किस तरह गोड्डा थाना के अधिकारी कानून का ऑक्सन कर रहे हैं.
इससे लोगों की कानून के प्रति आस्था घट रही है. श्री अंसारी ने एसपी से इस बात की भी चर्चा की है कि पुलिस अगर ठीक हो जाये तो लोग स्वयं ठीक हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि थानेदार आज तक केवल रांची व जमशेदपुर जैसे शहरों में रह कर नौकरी की है. कभी भी नक्सल क्षेत्र में काम नहीं किया . उन्होंने पैरवी के बल पर पोस्टिंग कराने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी की बात को माने वाले ठीक हैं और जो नहीं मानते है उनपर कार्रवाई होती है.
श्री अंसारी ने कहा कि विधायक का किसी भी व्यक्ति के लिए पैरवी करने का अधिकार है. इस पर अमल करे या ना यह संबंधित अधिकारी पर निर्भर करता है. श्री अंसारी ने विस अध्यक्ष से मांग किया है कि प्रदीप यादव ने विशेषाधिकार का जो मामला दिया है इसपर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाये. अगर नहीं होता है तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी.