नाबालिग से शादी का मामला : ताला मरांडी की कोर्ट में पेशी आज

गोड्डा : भाजपा विधायक (बोरियो) ताला मरांडी सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आनंदा सिंह की अदालत में पेश होंगे. श्री मरांडी के साथ पुत्र मुन्ना मरांडी व समधी सहित छह अन्य को कोर्ट में जमानत के लिए उपस्थित होना है. कोर्ट ने इस मामले में ताला मरांडी व अन्य खिलाफ समन जारी किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:19 AM

गोड्डा : भाजपा विधायक (बोरियो) ताला मरांडी सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आनंदा सिंह की अदालत में पेश होंगे. श्री मरांडी के साथ पुत्र मुन्ना मरांडी व समधी सहित छह अन्य को कोर्ट में जमानत के लिए उपस्थित होना है. कोर्ट ने इस मामले में ताला मरांडी व अन्य खिलाफ समन जारी किया था. मालूम हो कि ताला मरांडी के खिलाफ पुत्र मुन्ना मरांडी की नाबालिग के साथ शादी कराने का आरोप है.

इस मामले में बोआरीजोर बीडीओ सह बाल संरक्षण पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी की सूचना पर कोर्ट ने विधायक ताला मरांडी , पुत्र मुन्ना मरांडी सहित छह के खिलाफ सम्मन जारी किया था. इस मामले में कोर्ट में कांड संख्या 141/16 जीओसीआर के तहत मामला दर्ज है.