करंट से पूजा की हालत बिगड़ी

गोड्डा नगर : शादी कार्यक्रम में शामिल होने तियोडीह गांव पहुंची पूजा कुमारी (10) करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गयी. वह पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट निवासी सुरेश मड़ैया की पुत्री है. वह अपने रिश्तेदार के घर तियोडीह आयी थी. पंखा के तार के करंट की चपेट में आने से उसकी हालत बिगड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:56 AM

गोड्डा नगर : शादी कार्यक्रम में शामिल होने तियोडीह गांव पहुंची पूजा कुमारी (10) करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गयी. वह पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट निवासी सुरेश मड़ैया की पुत्री है. वह अपने रिश्तेदार के घर तियोडीह आयी थी. पंखा के तार के करंट की चपेट में आने से उसकी हालत बिगड़ गयी. इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है.