जिले समेत राज्य में पेयजल संकट को लेकर जदयू ने किया आंदोलन

समाहरणालय के समक्ष धरना देकर जताया विरोध... गोड्डा : राज्य सहित जिला में पेयजल संकट को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू के नेतृत्व में धरना दिया गया. जदयू नेताओं ने पेयजल संकट को लेकर जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज करने की मांग की. गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:56 AM

समाहरणालय के समक्ष धरना देकर जताया विरोध

गोड्डा : राज्य सहित जिला में पेयजल संकट को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू के नेतृत्व में धरना दिया गया. जदयू नेताओं ने पेयजल संकट को लेकर जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज करने की मांग की.

गांव व शहरों में तेजी से भाग रहे जलस्तर से निबटने के लिए कवायद तेज करने की मांग की. बंद पड़े चापानलों को चालू करने, खराब पड़े चापानलों को अविलंब मरम्मत करने की मांग जदयू कार्यकर्ताओं ने की. कहा कि जिला स्तर पर कई चापानल खराब हैं. पंचायतों मे खराब चापानलों को ठीक नहीं कराया जा रहा है. गांव में पेयजल संकट से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं जलसंकट के समाधान के लिए जल संचय पर जोर देने पर बल दिया.

बताया कि जल संचय से ही समस्या का निदान संभव है. आने वाले दिनों में समस्या और भी विकट हो जायेगी. वहीं पेयजल के साथ बिजली संकट को लेकर भी उपायुक्त से सुधार कराने की मांग की. बताया कि शहरों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या गहरा गया है. इस दिशा में ध्यान देने की मांग की.