रेल मार्ग की स्वीकृति पर हर्ष

गोड्डा : केंद्रीय सरकार द्वारा रेल बजट में जिले को दो नयी परियाजनाओं से जोड़ा है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को इसका श्रेय भाजपाइयों ने दिया है. साथ ही संताल को उपेक्षित किये जाने से लोगों को निराशा हाथ लगी है. बजट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:10 AM

गोड्डा : केंद्रीय सरकार द्वारा रेल बजट में जिले को दो नयी परियाजनाओं से जोड़ा है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को इसका श्रेय भाजपाइयों ने दिया है. साथ ही संताल को उपेक्षित किये जाने से लोगों को निराशा हाथ लगी है. बजट पर गोड्डावासियों की प्रतिक्रियाएं प्रस्तुत है.

रेल बजट देश के हर तबके के लिये बेहतर है. सरकार द्वारा जो व्यवस्था की गयी इसके लिये सरकार व रेल मंत्री बधाई के पात्र है.
-प्रशांत कुमार, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता
रेल बजट में गोड्डा के लिए गोड्डा से पीरपैंती तथा पाकुड़ व चितरा तक रेलवे लाइन बिछाने की दो योजना को सांसद निशिंकात दुबे के प्रयास के लिए तथा स्वीकृति देने के लिये सुरेश प्रभु को साधुवाद है.
– नरेंद्र चौबे , सांसद प्रतिनिधि गोड्डा
रेल बजट में कई ऐसी सुविधाएं है जो यात्रियों को मिलने वाली है. सरकार के इस बजट को बेहतर बजट के रूप में देखा जा सकता है. संताल को बेहतर स्थान बजट में मिला है.
– राजेश झा , भाजपा नेता
रेल बजट में सरकार ने यात्रियों की सुविधा के साथ लोगों के आर्थिक दशा को देखते हुए बजट में स्थान दिया गया है. रेल बजट पूरी तरह से जनोपयोगी है.
– राजीव मेहता , भाजपा जिलाध्यक्ष
नरेंद्र मोदी सरकार के साथ रामविलास पासवान व चिराग पासवान ने खास कर बिहार व झारखंड के लोगों के लिये रेल बजट में बड़ा तोहफा मिला है.
-ठाकुर शिवेंद्र सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष सह सदस्य खाद्य निगम
रेल बजट में सरकार ने पूरी तरह से झारखंड को दरकिनार करने का काम किया है, खास कर गोड्डा तो पूरी तरह से बजट से बाहर है. जिले की जनता ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि सामाजिक न्याय के नेता लालू प्रसाद यादव तथा नीतिश कुमार के बिना बिहार व झारखंड में रेल का सपना अधूरा रहेगा.
– संजय प्रसाद यादव, पूर्व विधायक गोड्डा
रेल बजट में सरकार की ओर से केवल अमीर तथा काॅरपोरेट को जगह दी गयी है. केवल आई वास की तरह रेल बजट है. बजट से आम जनता खुश नहीं है.
– दीपिका पांडेय सिंह , जिलाध्यक्ष कांग्रेस
रेल बजट में झारखंड की उपेक्षा हुई है. केवल बातों से लोगों को खुश करने की आदत भाजपा सरकार में है. इस बजट में भी राज्य व जिला के लोगों को सब्जबाग दिखाया गया है.
– राजेश मंडल , जिलाध्यक्ष, जेएमएम
मोदी सरकार का रेल बजट नाम बड़े व दर्शन छोटे की तरह है. रेल लाने की बात सुनकर जिले के लोगों के कान पक गये हैं. इस बजट में एक बार फिर यहीं बात सुनायी दी है.
– दिलीप कुमार साह , जिला प्रवक्ता जेवीएम
रेलवे बजट में सरकार ने गोड्डा सहित झारखंड के लोगों को निराश किया है, जिस उम्मीद से गरीबों ने भाजपा को साथ दिया , उल्टा हुआ.
– मनोज कुशवाहा ,जिला संयोजक , भाकपा माले
गोड्डा में रेल सुनकर अच्छा लगता है, मगर केवल सुनायी दे और दिखा नहीं. ऐसे बजट व प्रस्ताव से क्या फायदा ,सरकार से निराशा हाथ लगी.