अज्ञात के विरूद्ध चोरी की प्राथमिकी

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा के हेमकांत मरांडी ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 13/16 के अनुसार छह फरवरी को चार बजे अपने नाती के इलाज के लिए गोड्डा डॉ केएन चौधरी को दिखलाने आये थे. इलाज करा कर जब वापस अपने घर लौटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:59 AM

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा के हेमकांत मरांडी ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 13/16 के अनुसार छह फरवरी को चार बजे अपने नाती के इलाज के लिए गोड्डा डॉ केएन चौधरी को दिखलाने आये थे. इलाज करा कर जब वापस अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर में रखे चांदी का पायल की चोरी हो गयी. थैला में रखे डाक घर की आदेश पुस्तिका, डाकिया बही व गश्ती बही भी चोर द्वारा चोरी कर ली है.