ट्रक से कुचलकर एक की मौत

दुर्घटना : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान में हुआ हादसा गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान में सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय जितेंद्र महतो की मौत हो गयी. वहीं दिलीप कुमार महतो दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:42 AM
दुर्घटना : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान में हुआ हादसा
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान में सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय जितेंद्र महतो की मौत हो गयी. वहीं दिलीप कुमार महतो दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार की देर शाम की है. मृतक सदर प्रखंड के निपनियां गांव का रहने वाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र थाना के रसोइया को पहुंचाने जा रहा था.
रास्ते में ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया. हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. वहीं दिलीप की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
रसोइया दिलीप को पहुंचाने जा रहा था थाना : जितेंद्र के परिजनों ने बताया कि दिलीप सुंदरपहाड़ी थाना में रसोइया का काम करता है. निपनिया गांव से दिलीप को जितेंद्र बाइक से थाना ले जा रहा था. इसी बीच टेसोबथान मोड़ के पास लोडेड एलपी ट्रक के चपेट में आने हादसा हो गया.
ट्रक टेसोबथान की ओर से आ रहा था. जानकारी होने पर जुटे लोगो ने सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया था. एक की मौत की सूचना मिली है. वहीं दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
सत्येंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी, सुंदरपहाड़ी