रात में खाली कराया गया ब्लॉक मैदान

ऑपरेशन ब्लॉक मैदान सक्सेस गोड्डा : आखिरकार रविवार की रात डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर ब्लॉक मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. रात्रि करीब तीन बजे एक साथ 100 से अधिक सुरक्षा जवानों के साथ एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा, डीएसपी अजीत कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सीओ दिवाकर प्रसाद, दो इंस्पेक्टर तथा नगर, ललमटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:49 AM
ऑपरेशन ब्लॉक मैदान सक्सेस
गोड्डा : आखिरकार रविवार की रात डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर ब्लॉक मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. रात्रि करीब तीन बजे एक साथ 100 से अधिक सुरक्षा जवानों के साथ एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा, डीएसपी अजीत कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, सीओ दिवाकर प्रसाद, दो इंस्पेक्टर तथा नगर, ललमटिया व पथरगामा थाना प्रभारी ऑपरेशन ब्लॉक फिल्ड को सक्सेस किया.
ऑपरेशन की तैयारी पहले से थी : रविवार की रात अचानक तीन बजे एक साथ बड़ी संख्या में आरक्षियों के साथ पदाधिकारी ब्लॉक फिल्ड पहुंचे.
इससे पहले पूरी तैयारी कर ली गयी थी. पुलिसचार पोकलेन मशीन एक साथ पहुंच कर ब्लॉक फिल्ड में कार्रवाई शुरू कर दी.
प्रशासन के आने तथा फिल्ड को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात जानते ही गंगटा मुहल्ले से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष आकर हंगामा कर दिया. मनोज मुमरू नामक युवक (जिस पर पहले से धारा 144 को भंग करने का मामला दर्ज है) ने बुलडोजर पर तीर चला दिया.
पुलिस को इस कारण कुछ देर के लिये पीछे हटना पड़ा. दोबारा एक गाडी आरक्षी के पहुंचने के बाद पूरे फिल्ड में पुलिस बल छा गया तथा एक घंटे में ही पूरे फिल्ड को साफ कर दिया गया. रात के वक्त ही मनोज मुमरू को गिरफ्तार कर लिया गया. सुबह जब शहर के जागा तो फिल्ड को साफ सुथर पाया.
रात से ही बढ़ रही थी गतिविधि : रविवार की रात करीब 11 बजे ही नगर थाना के आस पास कुछ ज्यादा ही गतिविधि लोगों को देखने को मिल रहा था. लोगों को इस बात का तनिक भी एहसास नहीं था कि रात के वक्त पुलिस बड़ा ऑपरेशन करने जा रही है. हालांकि करीब 10 दिनों से पुलिस तथा प्रशासन की ओर से फील्ड खाली कराये जाने का ताना बाना बुना जा रहा था.
डीसी ने कर दिखाया : डीसी हर्ष मंगला ने गोड्डा में कार्यभार संभालने के बाद प्रेस वार्ता में इस बात की चर्चा पर कहा था कि अगर सरकारी जमीन पर कब्जा है तो जल्द ही खाली करा लिया जायेगा. अपने वार्ता के 15 दिनों के बाद ही मैदान को खाली करने का काम किया.