ेओके::एमजीआर रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में 10 नामजद व सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

–एनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक ने महगामा थाना में में प्राथमिकी दर्ज करायी–सरकारी कार्य में बाधा डालने व एनटीपीसी को चार करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप प्रतिनिधि, हनवारामहगामा थाना में एमजीआर रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक गोपाल कृष्णन ने रेलवे ट्रैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:04 PM

–एनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक ने महगामा थाना में में प्राथमिकी दर्ज करायी–सरकारी कार्य में बाधा डालने व एनटीपीसी को चार करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप प्रतिनिधि, हनवारामहगामा थाना में एमजीआर रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक गोपाल कृष्णन ने रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में 10 नामजद व सौ अज्ञात आंदोलनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. महाप्रबंधक श्री कृष्णन ने महगामा थाना कांड संख्या 51/15 के तहत झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा के नेतृत्वकर्ता डॉ वीरेंद्र सिंह सहित संजय कुमार सिंह, राजेश महतो, उस्मानगणी सिद्दीकी, शहादत अंसारी, अबुल कलाम, महेश मंडल, संजीव वर्धा, अनिरुद्ध मंडल, विष्णु महतो के अलावा एक सौ अज्ञात आंदोलनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि एमजीआर प्वाइंट नंबर 26 रेलवे ट्रैक को जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डालने व एनटीपीसी को चार करोड़ का नुकसान पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.