ओके::अभियंताओं के तबादले पर भाजपा नेता राजेश झा ने जतायी आपत्ति

–उपायुक्त से मिल कर तबादले से हो रहे नुकसान से अवगत कराया संवाददाता, गोड्डाभाजपा नेता राजेश झा ने सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा से मिल कर गोड्डा बीडीओ द्वारा सभी पुराने अभियंताओं का तबादला कर नव नियुक्त कनीय अभियंताओं को कार्य देने पर आपत्ति जतायी है. श्री झा ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:05 PM

–उपायुक्त से मिल कर तबादले से हो रहे नुकसान से अवगत कराया संवाददाता, गोड्डाभाजपा नेता राजेश झा ने सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा से मिल कर गोड्डा बीडीओ द्वारा सभी पुराने अभियंताओं का तबादला कर नव नियुक्त कनीय अभियंताओं को कार्य देने पर आपत्ति जतायी है. श्री झा ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में पूर्व के कनीय अभियंता द्वारा कार्य संपादित किया जा रहा था. इस स्थिति में नये कनीय अभियंता के पदस्थापन से बेहतर सामंजस्य नहीं बैठ पायेगा. जिस कारण पंचायतों का विकास रूक सकता है. श्री झा ने कहा कि बीआरजीएफ से एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना का कार्य एक ही अभियंता अनिल दास को दिया गया है. अनिल दास 34 पंचायतों के कार्य को स्वयं संभाल रहे हैं. कहा कि ऐसी स्थिति में पुराने और नये अभियंता को एक साथ कुछ दिनों के लिए रखते हुए विकास कार्य का संचालन कराया जाये, ताकि कार्यों की बेहतर मॉनीटरिंग हो सके.