ओके….. उषा देवी हत्याकांड में दो पर हत्या का मामला दर्ज

गोड्डा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव में विवाहिता उषा देवी हत्याकांड में पति व पुतुल देवी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुतुल देवी मृतका उषा की बड़ी बहन थी. पति शंकर राम के साथ मिलकर छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया था. मृतका के पिता सरयू सिंह के बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

गोड्डा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव में विवाहिता उषा देवी हत्याकांड में पति व पुतुल देवी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुतुल देवी मृतका उषा की बड़ी बहन थी. पति शंकर राम के साथ मिलकर छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया था. मृतका के पिता सरयू सिंह के बयान पर दोनों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. थाना प्रभारी जे अलि ने बताया कि शनिवार की सुबह लक्ष्मी गांव में विवाहिता को जला दिया गया था. विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल मेें भरती कराया गया था. शनिवार की ही देर शाम विवाहिता की मौत हो गयी थी. इस मामले में उषा देवी(मृत) के पिता श्री सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.