ओके….. अंचल कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
-आज से काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम -अंचल कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना पर कर्मचारी संगठनों में उबाल-कर्मियों ने कहा, आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे कलमबद्ध हड़तालप्रतिनिधि, गोड्डाराजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को कर्मचारी संगठनों ने समाहरणालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. उपस्थित कर्मचारियों ने अंचल […]
-आज से काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम -अंचल कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना पर कर्मचारी संगठनों में उबाल-कर्मियों ने कहा, आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे कलमबद्ध हड़तालप्रतिनिधि, गोड्डाराजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को कर्मचारी संगठनों ने समाहरणालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. उपस्थित कर्मचारियों ने अंचल व राजस्व कर्मचारी प्रवीर कुमार दत के साथ मारपीट की घटना का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया. कर्मियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात दिन का समय दिया गया है अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कर्मचारी कलमबद्ध हड़ताल को बाध्य होंगे. कहा कि आये दिन प्रखंड व अंचल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं हो रही है. इससे कर्मचारी मर्माहत है. कर्मचारियों के लिए आज तक कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया है. इस दौरान पंकज कुमार, जितेंद्र रामदास, सत्येंद्र ठाकुर, श्याम पांडेय, कैलाश साह, मदन कुमार, नीरज, प्रफुल्ल आदि थे……………तसवीर: 17 विरोध प्रदर्शन करते कर्मी.
