भक्ति जागरण गीत पर झुमे श्रोता

-महगामा विधायक ने किया उदघाटनप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया गांव में चैती काली पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महगामा विधायक अशोक भगत ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया. वहीं बंगाल से आये कलाकारों ने भक्ति जागरण में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

-महगामा विधायक ने किया उदघाटनप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया गांव में चैती काली पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महगामा विधायक अशोक भगत ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया. वहीं बंगाल से आये कलाकारों ने भक्ति जागरण में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. कलाकार मंडली में शामिल निशा साहिबा के द्वारा मैया यशोदा तेरा कन्हैया… आदि गीत प्रस्तुत किया. एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर कलाकारों ने शमा बांध दिया. आयोजक समिति में राजेंद्र मंडल, शशि मंडल, बमबम मंडल, विनोद मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं मंदिर परिसर में मां की पूजा आराधना भक्तिभाव से की जा रही है. मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल हो गया है. पूजा-अर्चना के लिए आसपास के गांवों श्रद्धालु पहुंच रहे है. मालूम हो कि पूजा-अर्चना तीन दिनों तक चलेगी. चौथे दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.