पिरोजपुर हाट जाने वाली सड़क जर्जर

तस्वीर: 09 व 10 जर्जर सड़क कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के पिरोजपुर हाट जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार व रविवार को पिरोजपुर में बड़ा हाट लगता है. लगभग हाट में सैकड़ांे गाडि़यां आती जाती है. हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं. सड़क काफी जर्जर रहने से ग्रामीणों को काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:03 PM

तस्वीर: 09 व 10 जर्जर सड़क कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के पिरोजपुर हाट जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार व रविवार को पिरोजपुर में बड़ा हाट लगता है. लगभग हाट में सैकड़ांे गाडि़यां आती जाती है. हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं. सड़क काफी जर्जर रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीण मनोज कु मार, राकेश कुमार, संजीव कु मार, संतोष कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि करीब सात-आठ वर्षों से सड़क जर्जर है. लेकिन, सड़क बनाने की दिशा में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की है.————————–” लगभग एक हजार फीट सड़क जर्जर होने से निर्माण नहीं हो पा रहा है. पंचायत में राशि का अभाव है. ”-अनंत लाल यादव, मुखिया.