ओके :: झारखंड मजदूर कल्याण संघ मांग पर अड़े

तस्वीर: 49 धरना देते प्रतिनिधि, बोआरीजोर इसीएल के राजमहल परियोजना के मुख्य गेट पर झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले मजदूरों का धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. पूर्व विधायक राजेश रंजन के नेतृत्व में मजदूर अपनी मांग पर अड़े रहे. पूर्व विधायक श्री रंजन ने बताया कि मजदूरों के हित को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 12:04 AM

तस्वीर: 49 धरना देते प्रतिनिधि, बोआरीजोर इसीएल के राजमहल परियोजना के मुख्य गेट पर झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले मजदूरों का धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. पूर्व विधायक राजेश रंजन के नेतृत्व में मजदूर अपनी मांग पर अड़े रहे. पूर्व विधायक श्री रंजन ने बताया कि मजदूरों के हित को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी की जायेगी. इस दौरान किरमान अंसारी, प्रबोध सोरेन, विगनेश्वर महतो, अर्जुन महतो, मृत्यंुजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार, शंकर राम, रफीक अंसारी, हरि शंकर महतो, बोनस मरांडी आदि थे.——————————एक टीका से पांच बीमारियों का इलाज : बीडीओसंुदरपहाड़ी . संुदरपहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ ज्ञानेंद्र व चिकित्सा प्रभारी अनिल सोरेन ने पेंटावैलेंट कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. बीडीओ चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि पांच बीमारियों का इलाज केवल एक टीका से होगा जायेगा. इस दौरान बच्चों का टीकाकरण किया गया.—————————-झामुमो ने की बैठक संपन्नसंुदरपहाड़ी. प्रखंड के कल्हाजोर मैदान में शहीद बैजल बाबा मेला की तैयारी में झामुमो कार्यकर्ता जुट गये हैं. प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें मेला में आदिवासियों द्वारा लांगड़े नाच की प्रस्तुति की जायेगी. इस अवसर पर कुरबान अंसारी, अनिल पंडित, जहूर अंसारी, बबलू हांसदा, सुनील सोरेन आदि थे.