महागामा रेफरल अस्पताल में पेंटावैलेंट टीकाकी हुयी शुरुआत

महगामा: महगामा रेफरल अस्पताल मेें पेंटावैलेंट टीका की शुरुआत की गयी. बीडीओ उदय कुमार ने बच्चों को टीका कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ प्रभारानी प्रसाद ने बताया कि इस टीका से पांच बीमारियों से शिशु को सुरक्षा मिलेगी. बताया कि डेढ़ माह में पहला टीका लगेगा, ढ़ाई माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:04 PM

महगामा: महगामा रेफरल अस्पताल मेें पेंटावैलेंट टीका की शुरुआत की गयी. बीडीओ उदय कुमार ने बच्चों को टीका कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ प्रभारानी प्रसाद ने बताया कि इस टीका से पांच बीमारियों से शिशु को सुरक्षा मिलेगी. बताया कि डेढ़ माह में पहला टीका लगेगा, ढ़ाई माह में दूसरा टीका लगेगा.

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से आये कुल आठ बच्चों को पेंटावैलेंट का टीका दिया गया. मौके पर डॉ डीपी सक्सेना, अनिल मरांडी, पूर्णिमा सिन्हा,वंदना देवी, स्वास्थ्यकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.