ओके ::: मजदूरों को आठ माह से नहीं मिला एरियर, रोष

प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के इसीएल खदान क्षेत्र में कार्यरत सौम्या कंपनी के मजदूरों को आठ माह से एरियर नहीं मिला है. बुधवार को मजदूरों ने बताया कि 40 मतदूरों को आठ माह से भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. मजदूरों ने कहा कि कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के इसीएल खदान क्षेत्र में कार्यरत सौम्या कंपनी के मजदूरों को आठ माह से एरियर नहीं मिला है. बुधवार को मजदूरों ने बताया कि 40 मतदूरों को आठ माह से भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. मजदूरों ने कहा कि कंपनी मजदूरों को न्यूनतम दर 544 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरों को भुगतान नहीं कर रही है. सौम्या कंपनी के प्रबंधक एरियर का भुगतान जल्द नहीं करते हैं तो सभी मजदूर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर फारूख अंसारी, जमशेद अंसारी, टुनटून ठाकुर, अनवर अंसारी, जाकिर अंसारी, यासीन अंसारी, मंजूद अंसारी आदि थे. इधर, सौम्या कंपनी के इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि मजदूरों का एरियर भुगतान किये जाने को लेकर कार्य प्रक्रिया में है. जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा…………तस्वीर: 08 जानकारी देते मजदूर