ओके::फ्लैग-पारा शिक्षकों ने बकाया मानदेय को लेकर आवाज बुलंद की

गोड्डा गोड्डा: जिला के पारा शिक्षकों ने शनिवार को बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में जुटे पारा शिक्षकों ने डीएसइ कार्यालय में हो रही मनमानी के खिलाफ जमकर अपनी आवाज बुलंद की. ... जिला संरक्षक मिथिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:03 PM

गोड्डा गोड्डा: जिला के पारा शिक्षकों ने शनिवार को बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में जुटे पारा शिक्षकों ने डीएसइ कार्यालय में हो रही मनमानी के खिलाफ जमकर अपनी आवाज बुलंद की.

जिला संरक्षक मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि पारा शिक्षकों का मानदेय बकाया रखा जाता है. वर्ष 2014 के मार्च, नवंबर व दिसंबर का मानदेय भुगतान अब तक नहीं किया गया है.

इससे पारा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं पारा शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया के हस्ताक्षर से मुक्त करना, जे-टेट पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति जिला स्तर पर करने के अलावे स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया के वर्ष 2014 के मानदेय भुगतान की मांग की. पारा शिक्षकों ने कहा कि यदि जल्द मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो, सभी पारा शिक्षक व रसोइया चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर जिला सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, सफीक आलम, रवींद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.