ओके ::: अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

पथरगामा . सोमवार को पथरगामा थाना प्रभारी सत्यंेद्र प्रसाद ने अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इन ट्रैक्टर के चाल के पास बालू का चालान नहीं था. चालक उदय कुमार दास, हरधर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

पथरगामा . सोमवार को पथरगामा थाना प्रभारी सत्यंेद्र प्रसाद ने अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इन ट्रैक्टर के चाल के पास बालू का चालान नहीं था. चालक उदय कुमार दास, हरधर प्रसाद मांझी, रवींद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है.