ओके::अनिरुद्ध कैलाश ने किया मतदाताओं को जागरूक

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा विस चुनाव को लेकर विनोबा भावे के अनुयायी अनिरुद्ध कैलाश मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव के अनिरुद्ध कैलाश गांव-गांव, गली-गली, टोले-मुहल्ले, कसबे व शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. श्री कैलाश आम लोगों के बीच संत विनोबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:03 PM

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा विस चुनाव को लेकर विनोबा भावे के अनुयायी अनिरुद्ध कैलाश मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव के अनिरुद्ध कैलाश गांव-गांव, गली-गली, टोले-मुहल्ले, कसबे व शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. श्री कैलाश आम लोगों के बीच संत विनोबा के 15 महत्वपूर्ण विचारों वाले परचे का भी वितरण कर रहे हैं. —————————————-तस्वीर: 09 बैनर हाथ में लिये जागरूक करते अनिरुद्ध कैलाश