दिपीका पांडे ने किया छह गांवों में जनसंपर्क

गोड्डा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने छह गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान ककना, मौलनाकित्ता, परासी, सैदापुर, चकेश्वरी व दुबराजपुर गांव का भ्रमण किया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान प्रवक्ता बबलू झा, प्रियव्रत झा, राजीव मिश्रा, ध्रुव चौधरी, सरज चौधरी, मो मस्तफा, अभय जायसवाल, देंवेंद्र सिंह आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:03 PM

गोड्डा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने छह गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान ककना, मौलनाकित्ता, परासी, सैदापुर, चकेश्वरी व दुबराजपुर गांव का भ्रमण किया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान प्रवक्ता बबलू झा, प्रियव्रत झा, राजीव मिश्रा, ध्रुव चौधरी, सरज चौधरी, मो मस्तफा, अभय जायसवाल, देंवेंद्र सिंह आदि थे.