एप के जरिये दुरुस्त हो रही शिक्षा व्यवस्था
गोड्डा : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता डीडीसी सुनील कुमार ने की. उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत सीआरपी व बीआरपी को ज्ञानोदय गोड्डा एप को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर निर्देश दिया. ज्ञानोदय गोड्डा एप के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी […]
गोड्डा : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता डीडीसी सुनील कुमार ने की. उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत सीआरपी व बीआरपी को ज्ञानोदय गोड्डा एप को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर निर्देश दिया. ज्ञानोदय गोड्डा एप के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने ज्ञानोदय एप से जुड़ी ट्रेनिंग भी सीआरपी व बीआरपी को दी. बताया कि ज्ञानोदय गोड्डा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिये जाने की कोशिश की जा रही है. इस एप के माध्यम से कमजोर बच्चे भी अच्छे ढंग से पढ़ सकेंगे. जिला प्रशासन की यह महत्वपूर्ण योजना है. बैठक में डीइओ सचिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, एडीपीओ शंभु दत्त मिश्रा, एपीओ डॉ अनूप कुमार मेहता सहित दर्जनों सीआरपी व बीआरपी उपस्थित थे.
