दिनदहाड़े फिनांस कर्मी से लूट
फिर पुलिस को चुनौती . बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर लूटा... गोड्डा : मंगलवार को दिन के तकरीबन साढ़े बारह बजे दिनदहाड़े एक फिनांस कर्मी से हजारों रुपये की लूट हो गयी है. यह घटना भी खटनई व डुमरिया के बीच सड़क पर हुई है जहां डेढ़ माह पहले दर्जनों वाहनों से घंटों […]
फिर पुलिस को चुनौती . बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर लूटा
गोड्डा : मंगलवार को दिन के तकरीबन साढ़े बारह बजे दिनदहाड़े एक फिनांस कर्मी से हजारों रुपये की लूट हो गयी है. यह घटना भी खटनई व डुमरिया के बीच सड़क पर हुई है जहां डेढ़ माह पहले दर्जनों वाहनों से घंटों लूट की घटना हुई थी. इस बार रौतारा चौक स्थित साइजा कंपनी के कर्मी सोहन मंडल को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया है. कर्मी ने बताया है कि उसके पास के 95 हजार रुपये पिस्टल का भय दिखा कर बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट लिया है. पीड़ित सोहन मंडल दुमका का रहने वाला है और व साइजा कंपनी का एजेंट है. वह बिहार से रुपया कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे.
डुमरिया-खटनई के पास ही हुई लूट
खटनई की ओर से आये अपराधियों ने रोका
एजेंट सोहन मंडल ने बताया कि वह उस समय बिहार से लौट रहे थे. खटनई की ओर से आये बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछे से आकर रुकने को कहा. रुकते ही पिस्टल सटाते हुए रुपये से भरे बैग को छिन ले गये. मुफस्सिल थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर में ही मिल गयी थी.
