प्रसव के बाद महगामा के पंसस की मौत

मायागंज अस्पताल में हो रहा था इलाज... अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई मौत महगामा : महगामा के करनू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीना हांसदा की मौत प्रसव के बाद हो गयी. रीना हांसदा को रविवार को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया था. प्रसव के उपरांत एक पुत्री को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 7:22 AM

मायागंज अस्पताल में हो रहा था इलाज

अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई मौत
महगामा : महगामा के करनू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीना हांसदा की मौत प्रसव के बाद हो गयी. रीना हांसदा को रविवार को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया था. प्रसव के उपरांत एक पुत्री को भी जन्म दिया. लेकिन हालत खराब होने के बाद पंचायत समिति सदस्य रीना हांसदा को बेहतर इलाज के लिये मायागंज भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान ही पंसस की मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण ही पंचायत समिति सदस्य की मौत हो गयी.
पहुंचे प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य
मौत की खबर सुनते ही महगामा प्रखंड के प्रमुख मो युनूस सहित पंचायत समिति सदस्यों ने घर पहुंच कर जानकारी ली तथा घटना पर शोक भी जताया. प्रमुख श्री युनूस ने कहा कि रीना हांसदा पंचायत के अधिकारों के लिये लड़ती थी. उनकी कमी हमेशा खलेगी.