अब भी खुले में शौच जाते हैं पुलिस लाइन के जवान
विडंबना . गोड्डा खुले में शौच से मुक्त कैसे!... गोड्डा : एक तरह सरकार शहर से गांव तक को खुले में शौच से मुक्त करने की बात कर रही है. इतना ही नहीं गोड्डा शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन यह सिर्फ कागजों पर ही सीमित है. बता दें कि गोड्डा पुलिस […]
विडंबना . गोड्डा खुले में शौच से मुक्त कैसे!
गोड्डा : एक तरह सरकार शहर से गांव तक को खुले में शौच से मुक्त करने की बात कर रही है. इतना ही नहीं गोड्डा शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन यह सिर्फ कागजों पर ही सीमित है. बता दें कि गोड्डा पुलिस लाइन में सैकड़ों पुलिस के जवान रहते हैं. लेकिन यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. यहां के जवान रोज खुले में ही शौच जाते हैं. अब क्या कहा जाय, गोड्डा ओडीएफ हुआ है या नहीं. वर्षों से यहां यह समस्या है लेकिन पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों का ध्यान इधर नहीं है. जबकि यही पदाधिकारी जिले में जहां जाते हैं खुले में शौच नहीं करने की सलाह देते हैं.
जागरूकता फैलाये जाने के अभियान पर ही लगा ग्रहण
इतनी जागरूकता व अभियान को चलाये जाने के अभियान पर यह ग्रहण के समान है. जब जिला स्तर पर उपायुक्त सहित जिले के कई पदाधिकारी इस कार्य में लगे हैं तब भी इस प्रकार की चूक निश्चित रूप से इस अभियान को असफल करने में काफी है. यह हाल केवल पुलिस केंद्र का नहीं है बल्कि गांव व मुहल्लों में भी यही हाल है.
