बाइक के धक्के से पेरघोडीह के युवक की मौत

दुमका में इलाज के दौरान दम तोड़ा... पोड़ैयाहाट : प्रखंड के देवदांड़ थाना क्षेत्र के पेरघोडीह गांव के 30 वर्षीय व्यक्ति हीरालाल साह की मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल के बाद दुमका में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम की है. श्री साह पेरघोडीह गांव के समीप आलूबेड़ा दुमका की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:28 AM

दुमका में इलाज के दौरान दम तोड़ा

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के देवदांड़ थाना क्षेत्र के पेरघोडीह गांव के 30 वर्षीय व्यक्ति हीरालाल साह की मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल के बाद दुमका में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम की है. श्री साह पेरघोडीह गांव के समीप आलूबेड़ा दुमका की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी. क्रम में हीरालाल साह को अंदरूनी चोट आयी. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में दुमका अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मामले को लेकर फरार युवक की पहचान की जा रही है. बताया गया है कि फरार युवक के परिजन मृतक के परिवार से संपर्क कर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं.