प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह नौ को

शहर के वृदांवन रिसोर्ट में कार्यक्रम का होगा आयोजन... विभिन्न संकाय के 205 मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान गोड्डा : नौ जुलाई को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.स्थानीय वृंदावन रिसोर्ट में प्रतिभा सम्मान के आयोजन में वर्ष 2017 के मेधावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 3:38 AM

शहर के वृदांवन रिसोर्ट में कार्यक्रम का होगा आयोजन

विभिन्न संकाय के 205 मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान
गोड्डा : नौ जुलाई को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.स्थानीय वृंदावन रिसोर्ट में प्रतिभा सम्मान के आयोजन में वर्ष 2017 के मेधावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में अडाणी फाउंडेशन के साथ साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भी सहयोग रहेगा. इस वर्ष विभिन्न संकाय के कुल 205 मेधावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
इंटर साइंस के ये छात्र होंगे सम्मानित
छात्र कॉलेज
सुमित कुमार एमके आजाद, बसंतराय
भीम कुमार मंडल इंटर प्लस टू, गोड्डा
मनराज हेंब्रमइंटर कॉलेज गोड्डा
अंशु कुमार रक्षित एमके आजाद बसंतराय
मनोज कुमार यादव एमके आजाद बसंतराय
निशिकांत एमके आजाद बसंतराय
नंदनी कुमारी इंटर प्लस टू गोड्डा
आशीष रंजनइंटर प्लस टू गोड्डा
अफरोज एमके आजाद, बसंतराय
तनवीर अंसारीएमके आजाद, बसंतराय
मौसम कृति एमके आजाद, बसंतराय
कृष्णा पंडित एमके आजाद, बसंतराय
करिश्मा कुमार इंटर प्लस टू, गोड्डा
कुमार सूर्यम एमके आजाद, बसंतराय
सीता कुमारी एमके आजाद, बसंतराय
चंदन कुमारएमके आजाद, बसंतराय
रितेश कुमारएमके आजाद, बसंतराय
चुनमून साह इंटरप्लस टू, गोड्डा