Giridih News: जिप सदस्स ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Giridih News: डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डुमरी अनुमंडल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और एक सार्वजनिक पार्क के निर्माण की मांग की है.

By MAYANK TIWARI | August 12, 2025 10:42 PM

डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डुमरी अनुमंडल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और एक सार्वजनिक पार्क के निर्माण की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि डुमरी अनुमंडल की आबादी पांच लाख से अधिक है और यहां से दो महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे, एक कोलकाता से दिल्ली और दूसरा दुमका से रांची को जोड़ने वाला, गुज़रते हैं. इसके कारण यहां सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. सुनीता कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में सिर्फ एक रेफरल अस्पताल है, जहां इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. अक्सर मरीजों को मामूली इलाज के बाद धनबाद या बोकारो रेफर कर दिया जाता है, जो कि 50-60 किलोमीटर दूर है. ऐसे में कई बार देर हो जाने से बड़ी घटनाएं हो जाती है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के बावजूद डुमरी प्रखंड में एक भी पार्क नहीं है, जबकि यहां के लोगों की लंबे समय से यह मांग रही है. उन्होंने बताया कि वे इन दोनों मुद्दों को लेकर लगातार प्रयासरत रही हैं और पुनः उपायुक्त से आग्रह किया है. जिप सदस्य ने बताया कि डीसी ने मांगों पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है