Giridih News :यात्री शेड को तोड़ने के मामले में युवाओं ने की शिकायत

Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र के हरला पंचायत अंतर्गत भोजपुरो मोड़ के पास बने यात्री शेड को तोड़ने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही होने से ग्रामीणों व युवाओं में निराशा है. हरला पंचायत के भोजपुरो व अन्य गांव के युवाओं ने रविवार को देवरी थाना पहुंचकर वहां दोबारा आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

By PRADEEP KUMAR | March 16, 2025 11:35 PM

देवरी थाना क्षेत्र के हरला पंचायत अंतर्गत भोजपुरो मोड़ के पास बने यात्री शेड को तोड़ने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही होने से ग्रामीणों व युवाओं में निराशा है. हरला पंचायत के भोजपुरो व अन्य गांव के युवाओं ने रविवार को देवरी थाना पहुंचकर वहां दोबारा आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. थाना पहुंचे सुनील कुमार, पप्पू साव, डेगन साव, बजरंगी साव, सूरज रजवार, दिनेश रजवार, चंदन रजवार, छोटी साव, मुकेश यादव, मिथुन साव, राजेश साव आदि ने बताया कि शेड तोड़े जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. खोरीमहुआ के एसडीओ, देवरी के अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है