Giridih News: बक्सीडीह रोड पर बस की चपेट में आने से युवक गंभीर

नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में मंगलवार सुबह एक बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 12:29 AM

घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला निवासी सुनील रवानी के रूप में हुई है. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुनील रवानी मंगलवार सुबह राशन लाने के लिए बाजार गये थे. सामान लेकर घर लौटते समय बक्सीडीह रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के समीप वह सड़क पार कर रहे थे. उन्होंने गुजर रही बस को रुकने का इशारा किया, लेकिन बस नहीं रुकी और सीधे उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना से गुस्साए लोगों ने बक्सीडीह रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया. कुछ देर बाद लोगों ने जाम हटा लिया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. फिलहाल इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है