Giridih News :सर्पदंश से युवक की मौत, मातम

Giridih News: प्रखंड के धर्मपुर गांव में रविवार की रात करैत सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक धर्मपुर गांव निवासी 17 वर्षीय सुरेंद्र हांसदा है.

By PRADEEP KUMAR | September 9, 2025 12:13 AM

प्रखंड के धर्मपुर गांव में रविवार की रात करैत सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक धर्मपुर गांव निवासी 17 वर्षीय सुरेंद्र हांसदा है. उसका शव सोमवार दोपहर को गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से इलाका गूंज उठा. देर शाम को शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इस संबंध में मृतक के परिजन बबलू हांसदा ने बताया कि सुरेंद्र प्रतिदिन की भांति रात का खाना खाकर कमरे में खटिया पर सोया हुआ था.

पेट दर्द व घबराहट की परिवार के सदस्यों को दी जानकारी

आधी रात को उसे पेट दर्द व घबराहट होने लगी. इस पर उसने स्वजनों को इसकी जानकारी दी. स्वजन उसके बिस्तर के पास पानी लेकर पहुंचे और कमरे में लाइट जलाने पर वहां करैत सांप को देखा. इसके उपरांत उसकी झाड़फूंक करायी. स्थिति बिगड़ने पर उसे लेकर बरवाडीह पुलिस लाइन स्थित सर्प अस्पताल पहुंचे. वहां भी दवा देने पर स्थित में सुधार नहीं होने पर उसे रेफर कर दिया गया. वहां के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे धनबाद रेफर कर दिया. सुबह धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सूचना पर समाजसेवी मीठू पाठक, श्याम कुमार पाठक आदि ने मृतक के घर पहुंचकर हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर प्रदीप किस्कू, ढुनु हांसदा, बबलू हांसदा, बाबुजन हांसदा समेत अन्य स्वजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है