Giridih News: 33 हजार वोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ा युवक, घंटों मशक्कत कर किया गया रेस्क्यू
Giridih News: स्थानीय थाना और बिजली विभाग को सूचना दी गयी. सूचना के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी.
पीरटांड़ प्रखंड के बांध पौड़या टोला में जतरा के दौरान बड़ा हादसा टल गया. जतरा समाप्त होने के बाद गुरुवार सुबह बांध गांव का ही एक युवक मदन टुडू 33 हजार वोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय थाना और बिजली विभाग को सूचना दी गयी. सूचना के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी.
उतारा गया नीचे
स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. उससे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि युवक के इस दुस्साहसिक कदम के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
