Giridih News: ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को ले कार्यशाला का आयोजन

Giridih News: डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि इस विषय में अपने-अपने पंचायतों में समुदाय के सहभागिता के साथ बैठक करें और ग्रामीणों को प्रशिक्षण दें.

By MAYANK TIWARI | October 15, 2025 11:13 PM

जिला पेयजल व स्वच्छता समिति ने यूनिसेफ के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज- टू के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, अपशिष्ट पृथक्करण शेड का रख-रखाव व पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों के इस्तेमाल तथा रख-रखाव विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. डीडीसी स्मृता कुमारी ने सभी मुखिया व पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया कि ठोस कचरा प्रबंधन अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई तथा ई-कार्ट का नियमित संचालन व उनकी क्रियाशीलता बनायी रखी जाये. सूखे और गिले कचरे का पृथक्करण किया जाये.

ग्रामीणों को प्रशिक्षण दें : डीडीसी

डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि इस विषय में अपने-अपने पंचायतों में समुदाय के सहभागिता के साथ बैठक करें और ग्रामीणों को प्रशिक्षण दें. उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के संबंध में कहा कि इसके संचालितन हीं होने से लड़कियों और महिलाओं को परेशानी होती है. इसलिए इसका सुचारु रूप से संचालन जरूरी है. महिलाओं तक यह जानकारी पहुंचाने की जरूरत है कि किस-किस बाजार व हाट के नजदीक शौचालय हैं, जिसका प्रयोग वो कर सकती है. कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ पंचायती राज, यूनिसेफ परामर्शी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है