Giridih News :जन संकल्प सभा में नाइजर से लौटे मजदूर सम्मानित

Giridih News :महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित जन संकल्प सभा के मंच पर नाइजर में आतंकियों के कब्जे से मुक्त हुए पांच प्रवासी मजदूरों को सम्मानित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 16, 2026 10:46 PM

इस दौरान पांचों प्रवासी मजदूर उत्तम महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो, संजय महतो को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उमड़ी भीड़ में संजय महतो ने नाइजर में आठ माह बंधक रहने के दौरान हुई अपनी परेशानियों को साझा किया. इस दौरान सभी ने उसके जज्बे की सराहना भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है