Giridih News: कार्यकर्ताओं ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस

Giridih News: विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर आदर्श चौक डाकबंगला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सनातन धर्म प्रेमियों ने भारत माता और भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 11:13 PM

वक्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों और हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के उद्देश्य से की गयी थी. यह संगठन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करता है और हिंदू समुदाय के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास करता है.

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय धर्माचार्य प्रमुख कुमार विमल, हजारीबा के विभागीय मंत्री अनूप यादव, विभाग संगठन मंत्री कालेश्वर टुडू, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण, जिला मंत्री भारत, जिला सुरक्षा प्रमुख शंकर मंडल, बजरंग दल के जिला संयोजक रविंद्र सोरेंकर, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नागेश्वर विश्वकर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संदीप वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विकास पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओमप्रकाश मंडल, प्रखंड परियोजना प्रमुख रामचंद्र विश्वकर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता सूरज कुमार वर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, रूद्र संकेत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है