Giridih News :छोटी दुर्गा मंडप में उमड़ रहीं महिला श्रद्धालु
Giridih News :चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के गांधी चौक के समीप स्थित छोटकी दुर्गा मंडप में सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के गांधी चौक के समीप स्थित छोटकी दुर्गा मंडप में सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना के लिए कई महिलाएं एकत्र हुईं और विधान पूर्वक माता की पूजा की. मौके पर महिलाएं नवरात्रि के व्रत रखकर विशेष रूप से कलश पूजन और हवन करती हैं. इस दौरान महिलाएं विशेष रूप से जय माता दी के उद्घोष के साथ देवी दुर्गा की आराधना करती हैं. अनुष्ठान के साथ की जा रही पूजा में श्रद्धालु पूरे मनोयोग से भाग लेते हैं. नवरात्रि के पहले दिन से ही मंडप में श्रद्धालुओं का जुटना जारी है और अगले आठ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा. मंडप में भक्तों की भीड़ के बीच मंदिर में साफ-सफाई और सुरक्षा के उचित इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
