Giridih News :घेराबंदी को ले महिलाओं से मारपीट, तीन गंभीर

Giridih News :मुफस्सिल थानांतर्गत गुजियाडीह में रविवार देर शाम जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया. आरोप है कि घर के सामने घेराबंदी करने से मना करने पर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गयी. घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

By PRADEEP KUMAR | November 10, 2025 10:02 PM

मारपीट में घायल सभी घायल सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. पीड़िता सुगनी देवी के मु. थाना में दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने किस दर्ज कर लिया है. नौ नामजद सहित करीब 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिलाएं किसी तरह जान बचाकर पहुंचीं थाना

पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार रविवार की देर शाम घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. इसी दौरान आरोपी उनके घर के सामने दीवार खड़ी कर घेराबंदी कर रहे थे. इसका विरोध किया, तो सभी ने उन पर और उनके परिवार की अन्य महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से पिटाई में घायल महिलाओं ने किसी तरह घटनास्थल से निकल मुफस्सिल थाना पहुंच घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां तीन महिलाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

नामजद आरोपियों में किशुन राय, अर्जुन राय, बजरंगी राय, खुशी कुमारी, छोटी कुमारी, गौरी शंकर सिंह, सावित्री देवी, गुड़िया देवी और रणजीत राय के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 30-40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. मामले को ले मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है