Giridih News :दो बच्चों को ले महिला चचेरे देवर संग फरार

Giridih News :दो बच्चों को लेकर एक महिला अपने चचेरे देवर के साथ फरार हो गयी है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर आवश्यक पहल की मांग की है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मानजोरी पंचायत के एक गांव का है.

By PRADEEP KUMAR | March 31, 2025 11:45 PM

दो बच्चों को लेकर एक महिला अपने चचेरे देवर के साथ फरार हो गयी है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर आवश्यक पहल की मांग की है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मानजोरी पंचायत के एक गांव का है. महिला का पति अपने स्तर से खोजबीन में जुटा हुआ है. लेकिन, चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है. बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के उक्त महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व मानजोरी पंचायत के एक युवक के साथ हुई थी. दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. महिला का पति दूसरे राज्य में मजदूरी करता है. अकेली रहने वाली महिला का संपर्क चचेरे देवर से हो गया. भनक लगने पर महिला के पति ने दोनों को फटकार भी लगायी, लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा. इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ माह पूर्व पंचायत भी हुई थी. हाल के दिनों में महिला का चचेरा देवर मजदूरी कर घर लौटा, तो मिलना-जुलना बढ़ गया. इसके बाद पति ने महिला को विगत 17 मार्च को जमुआ स्थित मायके भेज दिया. इधर, युवक वहां भी पहुंच और महिला व उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है