Giridih News :सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

Giridih News :गिरिडीह-टुंडी रोड पर बड़कीटांड़ मोड़ (उसरी पुल) के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | March 17, 2025 6:00 AM

गिरिडीह-टुंडी रोड पर बड़कीटांड़ मोड़ (उसरी पुल) के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा दिया. घायल को भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार मारगोमुंडा निवासी भीम सिंह अपनी पत्नी उषा देवी के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में उसरी पुल पर ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे दोनों नीचे गिर पड़े. इस क्रम में ट्रक की ओर गिरी उषा देवी को ट्रक घसीटते हुए 50 फीट तक ले गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दूसरे किनारे गिरे उसके पति भीम सिंह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची ताराटांड़ पुलिस ने घायल को इलाज व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है