Giridih News: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वागत समारोह

Giridih News: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में मंगलवार को बीएड और डीएलएड सत्र 2025-27 का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सत्र 2024- 26 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 10:37 PM

कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मौसमी भद्रा, महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस और प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण ने दीप प्रज्वलित कर किया. डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि स्वागत समारोह का आयोजन हर एक सत्र में प्रशिक्षकों के लिए बहुत ही यादगार पल होता है. प्राचार्या मौसमी भद्रा ने कहा कि नया सत्र शिक्षक प्रशिक्षण में ढेर सारी उमंगों, योजनाओं और कार्यक्रमों का सम्मिश्रण होता हैं प्राध्यापक प्रो कौशल राज ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके माध्यम से समाज में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव कुमार सिंह ने किया. संचालन डीएलएड प्रशिक्षु श्रेया और निभा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ओमप्रकाश राय, डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रो राजकिशोर प्रसाद, प्रो धर्मेंद्र मंडल, प्रो सोमा चौधरी, प्रो संदीप चौधरी, प्रो पोरस कुमार, प्रो बृजमोहन कुमार, राजेश,मिंकल, पूजा, उदय आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है