Giridih news: बगोदर-सरिया रोड में पेयजल आपूर्ति पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद

Giridih news: बगोदर-सरिया रोड में नाली की सफाई का कार्य चल रहा है जिसमें गुरुवार को पेयजल आपूर्ति की पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. इसे लेकर शुक्रवार की सुबह में ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति द्वारा पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया तो उसी समय फ़टी पाइप से पानी बहने लगा.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:47 AM

बगोदर – सरिया रोड स्थित हो रहे नाली की सफाई के दौरान पेयजल आपूर्ति की पाईप क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होते रहा. इस कारण पेयजल उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि बगोदर-सरिया रोड में नाली की सफाई का कार्य चल रहा है जिसमें गुरुवार को पेयजल आपूर्ति की पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. इसे लेकर शुक्रवार की सुबह में ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति द्वारा पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया तो उसी समय फ़टी पाइप से पानी बहने लगा. करीब हज़ारों लीटर बहते हुए बर्बाद हो गया. स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई कार्य जो हो रहा है, उसमें सड़क किनारे पेयजल आपूर्ति पाइप को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही. इधर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नाली के सफाई कार्य कर रहे लोगों को दी. स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो, इसे देखते हुए क्षतिग्रस्त पाइप को जल्द मरम्मत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है