Giridih News: खंडोली वाटर प्लांट के कर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन

Giridih News: कहा कि तीन माह का मानदेय नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार संवेदक से मानदेय भुगतान की मांग की गई, बावजूद इसका कोई असर नहीं पडा. इस स्थिति में कर्मियों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गई है.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 9:43 PM

खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने पिछले तीन माह का मानदेय नहीं मिलने पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया. कर्मियों ने संवेदक के कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए दुर्गापूजा जैसे त्योहार में मानदेय नहीं मिलने पर कडा विरोध किया. कहा कि तीन माह का मानदेय नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार संवेदक से मानदेय भुगतान की मांग की गई, बावजूद इसका कोई असर नहीं पडा. इस स्थिति में कर्मियों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गई है.

बच्चों के लिए नहीं खरीद पाये कपड़े

दुर्गापूजा में बच्चों के लिए कपडे भी नहीं खरीद पाये. वहीं बच्चों के स्कूल फीस भी जमा करने का दबाब झेलना पड रहा है. एक सप्ताह के भीतर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो विवश होकर कार्य बहिष्कार पर उतरना विवशता होगी. वाटर ट्रिटमेंट में कार्यरत कर्मी महेन्द्र हेम्ब्रम, सुरेन्द्र हेम्ब्रम, लखन रजक, हुसैन अंसारी, लतीफ अंसारी, याकुब अंसारी, युनुस अंसारी, हलीम मियां, ताज हुसैन सहित अन्य का कहना है कि संवेदक को कई बार मानदेय भुगतान की मांग किया गया लेकिन उसके उपर कोई असर नहीं पडा जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है