Giridih news: कनीय अभियंता के विरुद्ध ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन

Giridih news: प्रखंड के फुलजोरी पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर कनीय अभियंता अब्दुल कादिर पर योजना का एमबी करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:36 AM

प्रखंड के फुलजोरी पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर कनीय अभियंता अब्दुल कादिर पर योजना का एमबी करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त, उपायुक्त समेत अन्य को देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत के कारोडीह में अहमद हुसैन और वाहिद मियां के कूप निर्माण का एमबी बनाने के लिए जेई के द्वारा 20 हजार रुपये लिया गया. वहीं पहरीडीह गांव में गुलशन बीबी के सिंचाई कूप निर्माण में राशि नहीं देने पर जेई ने प्राक्कलन राशि से 60 हजार रुपये की कटौती कर एमबी बना दिया. मोचियाडीह गांव में कलीम अंसारी के कूप की 15 फीट खुदाई के बावजूद 1 लाख 91 हजार रुपये (1,41,168 की मजदूरी और 50 हजार संवर्द्धन योजना) की निकासी करवा दी गयी है, जबकि एमबी मात्र 78628 रुपयें का किया गया है. उक्त मामलों को ले पंसस जहिरन खातून समेत मो. ताहिर अंसारी, मो. वसीम अख्तर, फिरोज अंसारी, वार्ड सदस्य इम्तियाज अंसारी, ताहिर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने जांच व कार्रवाई करने की मांग की है.

आरोप बेबुनियाद : जेई

कनीय अभियंता अब्दुल कादिर ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं. कतिपय लोग निजी स्वार्थ के लिए एमबी करने का दबाव बना रहे हैं और नहीं करने पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है