Giridih News: ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्त की कच्ची सड़क

Giridih News: प्रखंड की गजकुंडा पंचायत अंतर्गत गजकुंडा टोला पहरीडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को श्रमदान कर पहरीडीह स्थित जामा मस्जिद से कब्रिस्तान तक करीब 1500 फीट कच्ची पगडंडी को मिट्टी-मोरम भर कर दुरुस्त किया.

By MAYANK TIWARI | October 16, 2025 10:33 PM

प्रखंड की गजकुंडा पंचायत अंतर्गत गजकुंडा टोला पहरीडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को श्रमदान कर पहरीडीह स्थित जामा मस्जिद से कब्रिस्तान तक करीब 1500 फीट कच्ची पगडंडी को मिट्टी-मोरम भर कर दुरुस्त किया. झामुमो के पंचायत अध्यक्ष मो अमरुल व वार्ड सदस्य सुकतार अंसारी ने बताया कि पहरीडीह स्थित जामा मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक सड़क नहीं थी. लोग पगडंडी के रास्ते कब्रिस्तान तक जनाजे को ले जाने को विवश थे. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना पड़ता था. मामले को ले ग्रामीणों ने पहल करते हुए आपसी मदद से सड़क दुरुस्त करने का निर्णय लिया. मिट्टी-मोरम भरकर सड़क ठीक की गयी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शमीम अहमद, कमरुद्दीन मियां, मुस्तफा अंसारी, शौकत अंसारी, बकरीद अंसारी, अख्तर अंसारी, खलील अंसारी, मेहबूब अंसारी, मौलाना इसाउद्दीन, इश्तियाक अंसारी, छोटा इस्तियाक, मुबारक अंसारी, कलाम अंसारी, सफीक अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है