Giridih News :पुल निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

Giridih News :गांडेय व टुंडी की सीमा पर पलकिया स्थित बराकर नदी पर पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया कार्य करने व स्थानीय मजदूरों को काम नहीं देने की शिकायत की है.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:19 PM

घटिया कार्य व स्थानीय को मजदूरी नहीं देने का आरोप

गांडेय व टुंडी की सीमा पर पलकिया स्थित बराकर नदी पर पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया कार्य करने व स्थानीय मजदूरों को काम नहीं देने की शिकायत की है. शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी व शिवाजी मुर्मू कार्यस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ निर्माण का विरोध किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री व मिट्टीनुमा बालू का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय मजदूरों को काम भी नहीं करने दिया जा रहा है. कहा कि पलकिया में सड़क की गुणवत्ता काफी घटिया है. इसके कारण तीन माह में ही सड़क में दरारें पड़ने लगी हैं. प्रखंड अध्यक्ष व ग्रामीणों ने विभाग से पुल निर्माण में सुधार व स्थानीय लोगों को बतौर मजदूर काम देने की मांग की है. मौके पर दिलीप टुडू, रुबीलाल मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, छोटूलाल मुर्मू, छोटेलाल मरांडी, हरिलाल टुडू, दीपक हेंब्रम, रामलाल मुर्मू समेत कई मौजूद थे. इधर, पुल निर्माण कार्य के इंचार्ज ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार ही काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है