Giridih News: खजमुंडा के ग्रामीणों ने डीसी से की शिक्षक पदस्थापित करने की मांग की
Giridih News: डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि इस विद्यालय में सरकारी शिक्षक के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी सरकारी शिक्षक कार्यरत नहीं है. दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं जिनके भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है.
देवरी अंचल अंतर्गत चिकनाडीह ग्राम पंचायत के खजमुंडा गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजमुंडा में सरकारी शिक्षक पदस्थापित करने की मांग डीसी से की है. डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि इस विद्यालय में सरकारी शिक्षक के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी सरकारी शिक्षक कार्यरत नहीं है. दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं जिनके भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है. ऐसी स्थिति में गांव के अधिकांश बच्चे पढ़ाई के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे हैं. धनवार के पूर्व विधायक गुरसहाय महतो ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि वर्तमान में सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. उनमें से सरकारी शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजमुंडा में पदस्थापित किया जाये जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. आवेदन पर मुखिया गीता देवी, कैलाश यादव, राजेन्द्र यादव, समृद्धि भारती, मनोज यादव, गोपी यादव, कुंती देवी, मंजू देवी, अरविंद कुमार, बहादुर यादव, पवन कुमार, फागू महतो सहित दर्जनाधिक लोगों का हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
