Giridih News :नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं ग्रामीण
Giridih News :जमडीहा पंचायत के नीचे टोला जमडीहा में जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल जल पहुंचाने की योजना का ठप पड़ा हुई है. कार्य में लगी एजेंसी काम बंद कर दिया है. इसके कारण लोग जल संकट से जूझ रहे हैं.
जमडीहा नीचे टोला में नहीं हुआ पाइपलाइन बिछाने व टंकी लगाने का कामजमडीहा पंचायत के नीचे टोला जमडीहा में जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल जल पहुंचाने की योजना का ठप पड़ा हुई है. कार्य में लगी एजेंसी काम बंद कर दिया है. इसके कारण लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. जमडीहा नीचे टोला के ग्रामीण लाक्षो महतो, सुधा कुमारी, सिकंदर महतो, विरंची देवी, सिंटू वर्मा, बासुदेव वर्मा, धनेश्वर वर्मा, नरेश वर्मा, दिनेश्वर मालाकार, रमण वर्मा, गुड़िया देवी आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत संवेदक ने जमडीहा गांव में कई जगह बोरिंग की है. बोरिंग के बाद लगभग छह माह से काम बंद है. पाइपलाइन बिछाने व टंकी लगाने का काम पूरा नहीं किया गया है. वर्तमान समय में कुआं व अन्य जलश्रोत सूख जाने से करीब दो सौ परिवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि मामले की जानकारी पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी संवेदक काम को पूरा नहीं किया.
क्या कहतीं हैं मुखिया
इस संबंध में जमडीहा पंचायत की मुखिया अनीता वर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्य में संवेदक ने काफी अनियमितता बरती गयी है. छह माह पूर्व कार्य बंद कर दिया गया है. इससे ग्रामीणों को जल सकंट से जूझना पड़ रहा है. बंद कार्य को शुरू कर पानी सप्लाई सुनिश्चित नहीं की गयी, तो वरीय अधिकारियों को सूचना देकर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
