Giridih News :ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक पर लगाया मनमानी करने का आरोप

Giridih News :उत्क्रमित मध्य विद्यालय करपरदारडीह के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक पर ग्रामीणों ने मनमानी करने और प्रबंध समिति के पुराने व नई दोनों समितियों को अंधकार में रखकर एक लाख 32 हजार रुपये का गबन करने का आरोप लगाया है.

By PRADEEP KUMAR | March 29, 2025 10:17 PM

उत्क्रमित मध्य विद्यालय करपरदारडीह के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक पर ग्रामीणों ने मनमानी करने और प्रबंधन समिति के पुराने व नई दोनों समितियों को अंधकार में रखकर एक लाख 32 हजार रुपये का गबन करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा लोगों ने स्कूल के संचालन में मनमानी करने, स्कूलों में एमडीएम ठीक से नहीं बनाने का आरोप लगाया है. कार्रवाई करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन सौंपा है. इसके बाद डीएसई ने दोनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है