Giridih News: पीएनडी जैन उवि के समारोह में शामिल हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष

Giridih News: पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. इसमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु मुख्य अतिथि थे.

By MAYANK TIWARI | August 16, 2025 10:52 PM

पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना. इसमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु मुख्य अतिथि थे. अभय कुमार जैन, अशोक जैन, अजय कुमार गंगवाल, कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता कमल ठाकुर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कारी बरकत अली ल प्रधानाध्यापक सुनील जैन आदि थे. श्री मथारु ने इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में टाॅपर्स रहे बरखा भदानी, सनी कुमार, अर्चना जायसवाल, ईशिका सोनी, राजा कुमार, सुरेंद्र कुमार, रिया जायसवाल को सम्मानित किया. स्कूल के समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान का आश्वासन दिया. संचालन संस्कृत शिक्षक संजीव कुमार जैन ने किया. शिक्षिका संगीता जैन, शिक्षक श्याम सिंह, देवेश कुमार देव, रजत जैन, सुब्रत सामंत, रूपलाल मंडल, दयानंद कुमार, विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव जैन, एतवारी महतो व रवींद्र कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे. बच्चों ने शिक्षिका वैभव रानी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है