Giridih News :अंडर-23 झारखंड स्टेट क्रिकेट टीम में गिरिडीह के दो का चयन
Giridih News :जिले के खेल इतिहास में पहली बार दो खिलाड़ियों का चयन स्टेट टीम में हुआ है. झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ की अंडर-23 टीम में गिरिडीह के दो तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. इसमें सेनादोनी के रौनक देव व छह नंंबर माथाडीह के मो अफसर शामिल हैं.
रौनक पहले भी झारखंड रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वह अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में पहचान बना चुके हैं. वहीं मो अफसर ने झारखंड अंडर-19 टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष पुडुचेरी में आयोजित प्रैक्टिस मैचों में उम्दा प्रदर्शन पर उसे अंडर-23 टीम में जगह मिली है. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव व दोनों खिलाड़ियों के कोच संतोष तिवारी ने दी.
संघ के सदस्यों ने दी बधाई
संघ के अध्यक्ष पवन मिश्रा, भरत मिश्रा, बबलू शर्मा, नवीन सिन्हा, विकास सिन्हा, आलोक रंजन, रंजीत यादव, विक्रम सिन्हा, प्रेम चौरसिया, अजय कुमार, अविनाश कुमार, शैलेश सोनू, सुदीप कुमार आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफटाइम मेंबर अजय बगेड़िया, नीलरतन खेतान, राजू बगड़िया, आरआर केडिया, डॉ विद्या भूषण सहित अन्य दोनों को शुभकामना दी. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि गिरिडीह जिले के लिए यह चयन ना केवल गौरव की बात है, बल्कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
